छपरा, अक्टूबर 24 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर और वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने शुक्रवार को छपरा व गड़खा विधानसभा के सेक्टर और पुलिस पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की। उन्होंने कहा कि चुनाव में अब कम समय बचा है। इसलिए अपने काम और जिम्मेवारियों के प्रति गम्भीर हो जाएं। किसी भी स्तर पर कोताही हाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि तीन कार्यों पर अपने आप को केंद्रित कर कार्य करें। पहला विधि व्यवस्था, दूसरा सभी बूथों पर वेबकास्टिंग की समुचित व्यवस्था और तीसरा वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप का वितरण। विधि व्यवस्था की निरोधात्मक कार्रवाई को सुनिश्चित करें। इलाके में लाइसेंसधारी का सत्यापन, भेद्यता के कारक व शराब कारोबारियों पर कार्रवाई को सुनिश्चित करें। एसएसपी डॉ आशीष ...