किशनगंज, नवम्बर 11 -- किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के सफल संचालन को लेकर सोमवार को जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता कार्यालय वेश्म में सुपर जोनल दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों का संयुक्त ब्रीफिंग आयोजित किया गया। ब्रीफिंग में जिला पदाधिकारी ने कहा कि सभी सुपर जोनल दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने विजिटिंग रजिस्टर में यह दर्ज करेंगे कि उन्होंने किन-किन बूथों का निरीक्षण किया। मतदान का समय प्रात: 07:00 बजे से सायं 06:00 बजे तक निर्धारित है। मॉक पोल प्रात: 05:30 बजे से प्रारंभ किया जाएगा। प्रत्येक मतदान केंद्र पर औसतन 1200 मतदाता निर्धारित हैं। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी सेक्टर पदाधिकारी मतदान समाप्त होने तक फील्ड में बने रहें और यह सुनिश्चित करें कि सभी पोलिंग पार्टियां सुरक्षित रूप से मतदान...