गया, सितम्बर 5 -- पितृपक्ष मेला 2025 के सफल आयोजन को लेकर शुक्रवार को बोधगया के महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र में अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें पितृपक्ष मेले को लेकर प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों, सुपर जोनल, जोनल, सेक्टर और महिला पदाधिकारियों को डीएम शशांक शुभंकर व एसएसपी आनंद कुमार ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। डीएम ने बताया कि इस वर्ष पितृपक्ष मेला 6 से 21 सितंबर तक आयोजित होगा। इस दौरान लाखों की संख्या में देश-विदेश से तीर्थयात्री विष्णुपद मंदिर, देवघाट और अन्य वेदियों पर पिंडदान के लिए गया जी आएंगे। तीर्थयात्रियों को विधि व्यवस्था, यातायात, पेयजल, साफ-सफाई, स्वास्थ्य और सुरक्षा से जुड़ी हर सुविधाएं उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। मेला क्षेत्र को 17 सुपर जोन, 43 जोन और 324 सेक्टर में विभाजित किया गया है। प्रत्येक...