छपरा, सितम्बर 10 -- छपरा/अमनौर, नगर प्रतिनिधि/ एक संवाददाता। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, पारदर्शी व निष्पक्ष कराने को लेकर विधानसभावार समीक्षा बैठक की जा रही है। बुधवार को गड़खा व अमनौर विधानसभा क्षेत्र की समीक्षा बैठक हुई। छपरा समाहरणालय सभागार में गड़खा विधानसभा व प्रखंड सभागार अमनौर में अमनौर विधानसभा की समीक्षा बैठक हुई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर ने सेक्टर पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों से सीधा संवाद किया। इस दौरान एक प्रशिक्षक की भूमिका में डीएम दिखे। उन्होंने बारी-बारी से वार्ता करते हुए पूछा कि आपके क्षेत्र में कितने बूथ हैं। कहां सबसे अधिक मतदाता हैं। उन्होंने इन प्रश्नों के निहितार्थ कारण को उजागर करते हुए बताया कि पहले से समय, भीड़ आदि का आंकलन रहेगा, जिसके आलोक में पूर्व से व्यवस्था हो सकेगी। जिलाधिकार...