गोपालगंज, नवम्बर 2 -- बैकुंठपुर। एक संवाददाता प्रखंड मुख्यालय के सभागार में रविवार को सेक्टर पदाधिकारियों व पुलिस अफसरों की बैठक हुई। अध्यक्षता सामान्य प्रेक्षक डॉ. विनय गोयल ने कीञ उन्होंने आदर्श आचार संहिता, मुलभूत सुविधा एवं मतदान से संबंधित कई आवश्यक बिंदुओं पर जानकारी दी। शांतिपूर्ण, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान की जिम्मेदारी पदाधिकारियों को सौंपी। सामान्य प्रेक्षक ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में पदाधिकारी आदर्श आचार संहिता का पालन करने में कोताही नहीं बरतेंगे। वहीं, निर्वाची पदाधिकारी भारती ने कहा कि मतदान केंद्रों पर पदाधिकारी समय से मतदान की प्रक्रिया शुरू करेंगे। यदि किसी तरह की परेशानी आ रही हो तो तत्काल कंट्रोल रूम को इसकी सूचना देंगे। बैठक में एआरओ नंदकिशोर साह, सीओ गौतम कुमार सिंह, राजस्व अधिकारी धीरज कुमार सहित कई पदाधिकारी म...