जहानाबाद, अक्टूबर 9 -- अरवल, निज प्रतिनिधि मतदान को स्वच्छ, शांतिपूर्ण, सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए अरवल विधानसभा एवं कुर्था विधान सभा क्षेत्र के सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में संबंधित बुथों पर रैम्प, शेड, पेयजल, लाईट, पंखा, शौचालय, उपस्कर इत्यादि की व्यवस्था का भी जायजा लिया गया। उन्हें कहा गया कि विहित प्रपत्र में भौतिक सत्यापन से संबंधित प्रतिवेदन तैयार कर ससमय निर्वाची पदाधिकारी को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...