मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 12 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने को लेकर शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और एसएसपी सुशील कुमार ने संयुक्त ब्रीफिंग की। विश्वविद्यालय के प्रेक्षागृह में आयोजित इस ब्रीफिंग में जिले के सभी सेक्टर अधिकारी, सेक्टर पुलिस अधिकारी, निर्वाची पदाधिकारी, और संबंधित कोषांगों के पदाधिकारी मौजूद थे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अधिकारियों ने कहा कि सेक्टर पदाधिकारी चुनावी प्रक्रिया की रीढ़ हैं। इनकी भूमिका न केवल प्रशासनिक दृष्टि से बल्कि चुनाव की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने में भी अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। उनका दायित्व मतदान से पूर्व, मतदान के दौरान, और मतदान की समाप्ति के बाद सभी आवश्यक व्यवस्थाएं निर्वाचन आयोग के मानक के अनुरूप कराना है। अ...