बक्सर, नवम्बर 11 -- आक्रोश कई बार प्रखंड निर्वाची पदाधिकारीयो से भुगतान को ले कर गुहार सेक्टर पदाधिकारियों को इस बार बाइक के लिए तेल भी नहीं दिया नावानगर, एक संवाददाता। विधानसभा चुनाव में पिछले दो महीने से लगाए गए सेक्टर पदाधिकारियों को अभीतक मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। इससे प्रखंड के सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों में स्थानीय प्रशासन के इस रवैया को लेकर आक्रोश है। सेक्टर पदाधिकारियों ने बताया कि जिले में मतदान की प्रक्रिया समाप्त हुए 5 दिन से अधिक समय गुजर गये। बावजूद चुनाव कार्य में लगे सेक्टर पदाधिकारियों का अबतक मानदेय का भुगतान नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि विधानसभा के लिए 6 नवंबर को मतदान हुआ था। जिसके बाद भी चुनाव कार्य में लगे कर्मियों का भुगतान अभितक नहीं होना संबंधित अधिकारियों के कार्य में लापरवाही को दर्शाता है। विधानसभा चुनाव स...