बक्सर, अगस्त 26 -- बक्सर, हिप्र। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन के लिए ब्रह्मपुर और डुमरांव विधान सभा के लिए नियुक्त सेक्टर पदाधिकारियों को मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सभाकक्ष में दीप प्रज्जवलन कर प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया। डीएम डॉ. विद्यानंद सिंह ने अध्यक्षता किया। प्रशिक्षण के दौरान मतदान के पूर्व मतदान केन्द्रों, मतदाताओं व मतदान के पूर्व संध्या व मतदान की तिथि को सेक्टर पदाधिकारियों के मूल दायित्वों के बारे में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में एडीएम विभागीय जांच गिरिजेश कुमार, उप निर्वाचन अधिकारी मनिरूल शेख, अवर निर्वाचन अधिकारी दीपांकर कुमार ने सेक्टर पदाधिकारियों को कार्य व दायित्वों के बारे में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...