गुड़गांव, अक्टूबर 28 -- गुरुग्राम। सेक्टर-नौ और नौए को विभाजित कर रही सड़क (नेकीराम मार्ग) एक बार फिर उखड़ने लग गई है। ईएसआई अस्पताल के आसपास सड़क पर गड्डे होना शुरू हो गए हैं। इस सड़क का इस्तेमाल जून माह से लेकर सितंबर माह के अंत तक दो बार हो चुका है। आसपास रहने वाले लोगों ने अब निर्माण सामग्री पर सवाल खड़े किए हैं। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने इस मुख्य सड़क के अलावा ओल्ड गुरुग्राम की आठ मुख्य सड़कों के निर्माण का ठेका एक कंपनी को करीब 25 करोड़ रुपये में आवंटित किया है। जून माह में इस ठेकेदार कंपनी ने सेक्टर-नौ और नौए को विभाजित कर रही मुख्य सड़क को बनाया था, लेकिन बारिश होने के बाद यह उखड़ गई। सड़क पर गहरे-गहरे गड्ढे हो गए। ठेकेदार के इस निर्माण को जीएमडीए ने रद्द करते हुए दोबारा सड़क का निर्माण करने के आदेश जारी किए। प...