बोकारो, दिसम्बर 13 -- बोकारो। सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर दो सी जैन मंदिर के सामने श्री वैष्णवी ज्वेलर्स के छत का एसबेस्टस कबाड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। हालांकि चोर गिरोह के हाथ ज्यादा ज्यादा कुछ नहीं। दुकान से नगदी समेत 30 हजार रुपए मूल्य के चांदी के जेवर चोरी हुए है। परंतु चोरी का तरीका बताता है कि गिरोह के सदस्य बड़े टारगेट की सोच लेकर चोरी की घटना को अंजाम दिए। दुकान आवासीय कॉलोनी में ब्लाक के आउट हाउस परिसर में बना हुआ है। चोर ब्लाक के छत के सहारे दुकान के छत तक पहुंचे, छत का एल्वेस्टर कबाड़ कर अंदर घुसे और चोरी कर फरार हो गए। नकाबपोश चोरों ने ज्वेलरी शॉप पहुंचते ही सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया। फुटेज में एक नकाबपोश चोर को देखा गया है, जो रात डेढ़ बजे दुकान में चोरी के लिए दाखिल हुआ। इससे ठीक दस मिनट पहले मौके से सिटी थाने ...