बोकारो, नवम्बर 26 -- बोकारो, प्रतिनिधि। सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर तीन सी0 में चोरों ने मंगलवार रात दो बंद घरों को निशाना बनाया। चोरी की पहली घटना सेक्टर तीन सी आवास संख्या 172 में हुई। यहां से चोरों ने लगभग 15 लाख के सोने चांदी के गहने व नकदी की चोरी कर ली। गृहस्वामिनी रीना श्रीवास्तव पूरे परिवार के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने गयी थी। पुत्र शुभम श्रीवास्तव के साथ देर रात को वापस लौटी, तो आवास के मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ था। घर के अंदर प्रवेश करने पर अलमारी का दरवाजा खुला था, लॉक टूटा हुआ था। पूरे घर का सामान बिखरा था। आकलन करने पर पता चला कि घर में रखे 15 लाख रुपए के जेवर व नगद गायब है। घटना की जानकारी पर सिटी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास फिंगर एक्सपर्ट टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू किया। दूसरी चोरी का प्रयास सेक्...