फरीदाबाद, अप्रैल 9 -- बल्लभगढ़। पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ सेक्टर-3 को मॉडल सेक्टर बनाने की दिशा में एक बड़ी सौगात दी है। उन्होंने मंगलवार को लगभग 3 करोड़ 50 लाख रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इनमें ग्रीन बेल्ट का सौंदर्यकरण, नाले का निर्माण और नया ट्यूबवेल शामिल हैं। उन्होंने गुरुग्राम कैनाल रोड से लेकर नाहर सिंह महल के सामने तक ग्रीन बेल्ट के सौंदर्यकरण कार्य का शिलान्यास किया, जिसकी लागत लगभग 40 लाख रुपये है। इसके साथ ही सेक्टर-3 पुलिस चौकी रोड से गुजरने वाले नाले को आरएमसी से पक्का करने के 3 करोड़ रुपये की लागत वाले कार्य का भी मुहूर्त किया गया। गर्मी में पानी की समस्या को देखते हुए, ग्रीन बेल्ट में 15 लाख रुपये की लागत से एक नए ट्यूबवेल का भी शुभारंभ किया गया। विधायक ने कहा कि सेक्टर-3 बल्लभगढ़ का स...