हरिद्वार, जून 17 -- सेक्टर टू बैरियर से वेंडिंग जोन को भगत सिंह चौक के निकट शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए मंगलवार को नगर निगम के अधिकारियों ने पार्षद और लघु व्यापार एसोसिएशन के नेताओं के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। सेक्टर टू बैरियर के निकट बनाये गए वेंडिंग जोन को लेकर कई आपत्तियां मिली थी। इस वेंडिंग जोन के कारण सड़क काफी संकरी हो रही थी। इसके चलते इस मार्ग पर यातायात व्यवस्था खराब हो रही थी। हाल ही में टीवीसी की बैठक में भी यह विषय आया था। इसके बाद बैठक में वेंडिंग जोन के निकट ही खुले स्थान पर ले जाने पर सहमति बनी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...