गुड़गांव, जून 3 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। आईएमटीम मानेसर के सेक्टर-छह में सीवरेज कनेक्शन को लेकर दो विभागों के अधिकारी उलझ गए है। मानेसर नगर निगम सेक्टर के सीवर लाइन में नाहरपुर गांव का सीवरेज कनेक्शन जोड़ना चाहता है। लेकिन एचएसआईआईडीसी ने निगम को गांव के सीवर कनेक्शन करने से मना कर दिया है। दोनों विभागों की आपसी सहमति नहीं बनने से उद्योगों के लिए परेशानी बन गई है। दरअसल नाहरपुर गांव में सीवर लाइन डाल दिया गया, लेकिन सीवर पानी कहां जाएगा, यहां लाइन किसी से जोड़ा नहीं गया। कई सालों से सीवरेज पानी मानेसर सेक्टर-6 सड़कों पर जमा है। सड़क पर जमा दूषित पानी से 15 से अधिक कंपनियों के लिए परेशानी बन गई है। दूषित पानी के बदबू से कंपनियों में काम करना मुश्किल हो गया। पानी निकासी नहीं होने को लेकर मानेसर निगम के अधिकारी सेक्टर की लाइन में कन...