बोकारो, दिसम्बर 22 -- बोकारो, प्रतिनिधि। बीएसएल के जीएम वेणु गोपाल की खोई हुई मोबाइल रविवार को थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संगीता कुमारी के प्रयास से वापस मिला. मोबाइल पाकर जीएम श्री गोपाल ने इंस्पेक्टर संगीता सहित थाना परिवार व विनोद कुमार का आभार प्रकट किया. जानकारी के अनुसार सेक्टर वन निवासी वेणु गोपाल बीएसएल प्लांट में जीएम के पद पर तैनात है. रोजाना की तरह मार्निंग वाक पर रविवार की सुबह निकले. इस दौरान मोबाइल सेक्टर छह थाना क्षेत्र में कहीं खो गया. इंस्पेक्टर संगीता को सूचना दी गयी. खोजबीन करने पर पता चला कि मोबाइल चास के एक उत्पाद कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर विनोद कुमार के पास है. इंस्पेक्टर संगीता के प्रयास से विनोद कुमार ने सेक्टर छह थाना परिवार के समक्ष जीएम श्री गोपाल को मोबाइल वापस किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...