बोकारो, अगस्त 31 -- सेक्टर चार थाना पुलिस ने शुक्रवार की रात्रि गश्ती के दौरान 4जी मोड़ स्थित एक राशन दुकान में चोरी करते दो नाबालिग बाल अपराधियों को मौके पर गिरफ्तार किया। इनके साथ शामिल अन्य दो बड़े अपराधी चोरी का सामान लेकर फरार होने में सफल रहे। फरार अपराधियों की पहचान सेक्टर चार थाना पुलिस ने कर ली है। गिरफ्तारी को लेकर शनिवार को लगातार छापेमारी की जा रही है। इस संबंध में शनिवार को सेक्टर चार थाना में कांड संख्या 93/25 (30 अगस्त 25) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...