बोकारो, अप्रैल 16 -- बोकारो, प्रतिनिधि। सेक्टर चार में फायरिंग की घटना में आरोपी पटना गर्दनीबाग थाने के पुलिसकर्मी को थाने से बेल दे दी गई। 13 अप्रैल को फायरिंग में जख्मी फल विक्रेता विवेक साव के बयान पर सेक्टर चार पुलिस ने 14 अप्रैल को बीएनएस की जमानतीय धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की थी। घटना के बाद कार से भागने के दौरान बोकारो पुलिस के वायरलेस अलर्ट पर कोडरमा की तिलैया पुलिस ने गर्दनीबाग पुलिस की टीम को रोका था। जिस पुलिसकर्मी के सर्विस पिस्टल से फायरिंग हुई थी, उसे गिरफ्तार किया गया। इसके बाद उसे थाने से जमानत देकर छोड़ दिया गया। ज्ञात हो कि गर्दनीबाग पुलिस टीम लापता निशा नामक लड़की की तलाश में बोकारो के सेक्टर चार पहुंची थी। पहुंचने के बाद निशा जिस फल विक्रेता विवेक के मोबाइल से कई बार रिश्तेदारों से बात कर चुकी थी, उसे पकड़कर कार में ब...