फरीदाबाद, नवम्बर 15 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सेक्टर गामा-दो के लोग चारों तरफ फैली गंदगी से परेशान हैं। सेक्टर के चारों ओर बनी हरित क्षेत्र (ग्रीन बेल्ट) में कचरा पड़ा रहता है। आरोप है कि प्राधिकरण की लापरवाही के चलते हरित क्षेत्र में बनाया गया पाथवे खराब हो गया है। सेक्टर में रहने वाले नरेंद्र ने बताया कि सेक्टर गामा- दो के बाउंड्री वॉल से सटी हुई ग्रीन बेल्ट पर लंबा पाथवे बना हुआ है। इसे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा लोगों के लिए सुबह और शाम टहलने के लिए बनाया गया था, लेकिन देखरेख के अभाव में चलते हुए पाथवे की हालत खराब होती जा रही है। पाथवे पर जगह-जगह पर कूड़ा पड़ा हुआ है। दोनों तरफ बड़ी-बड़ी झाड़ियां हो गई हैं। ऐसे में निवासी उसे पर जाने से भी डरते हैं। वहीं, बरसात के मौसम में झाड़ियां में से सांप और अन्य कीड़े मकोड़े निकालकर लोगों ...