नोएडा, दिसम्बर 23 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर 3 के पास कचरे के ढेर में आग लगने से लोग परेशान हैं। लोगों का आरोप है कि घेरे में आग लगाने के कारण प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है और लोगों को कोई दिक्कत तो का सामना करना पड़ता है। प्राधिकरण से भी शिकायत की जाती है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है। सेक्टर में रहने वाले सुधीर ने बताया कि सेक्टर के पास में ही एक प्राधिकरण खाली मैदान पड़ा हुआ है, जिसमें कचरे को लाकर डाला जाता है। जहां पर कचरे का ढेर भी बढ़ रहा है, जिससे अधिक बदबू आती है। वहीं, अब कुछ दिनों से कचरे के ढेर में आग लगा दी जाती है, जिसे अधिक मात्रा में धुआं निकलता है। धुआं पास बने घरों में घुस जाता है, जिससे उन घरों में रहने वाले लोगों को परेशानी हो रही है। साथ ही, बच्चों और बुजुर्गों को सांस लेने में दिक्कत होती है।...