नोएडा, अगस्त 16 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। शहर के तमाम सेक्टर और सोसाइटी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया। सोसाइटी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मटकी फोड़ने का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें सोसाइटी के बच्चों और महिलाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। सेक्टर-100 सेंचुरी अपार्टमेंट के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष पवन यादव ने बताया कि सोसाइटी में मटकी फोड़ने का कार्यक्रम हुआ। मटकी करीब 15 ऊंची लगाई गई। इसके साथ ही सोसाइटी के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें लोग मंत्रमुग्ध हो हो गए। सोसाइटी में ज्यादातर बच्चे भगवान श्री कृष्ण के पोशाक पहने नजर आए। वहीं सेक्टर-34 अपना आश्रम में भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई। आश्रम की महिलाओं ने इस पावन पर्व को हर्षोल्लास व भक्तिमय भावना से मनाया। इस अवसर पर राधा कृष्णा की मनमोहक नृत...