नोएडा, अगस्त 15 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। शहर की तमाम सोसाइटी और सेक्टर में लोगों ने आन-बान-शान से तिरंगा लहराया। वहीं सुरक्षा कर्मी और सफाई कर्मचारियों से भी ध्वजारोहण कराया गया। वहीं पर्यावरण और स्वच्छता बनाए रखने के लिए संकल्प भी लिया। जलवायु विहार लाफ्टर क्लब सेक्टर-21 ने 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया। समारोह का संचालन सोनिया संघमित्रा ने किया। समारोह की शुरुआत लाफ्टर एम्बेसडर सुशांत द्वारा हास्य योग से हुई। इसके बाद, रंगा रंग कार्यक्रम में हास्य योग के सदस्यों द्वारा तीन समूह नृत्य प्रस्तुत किए गए। सेवानिवृत कमांडर नरेंद्र महाजन ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रॉबिन हुड आर्मी के वार्षिक मेगा फूड ड्राइव, 'मिशन संकल्प 78' में 76 सदस्यों ने 253 किट का योगदान दिया। वहीं सेक्टर-100 दा विला में आरडब्ल्यूए अध्यक्ष प्रम...