फिरोजाबाद, दिसम्बर 6 -- फिरोजाबाद। सपा जिला कार्यालय पर शनिवार को एसआईआर को लेकर फिरोजाबाद और शिकोहाबाद विधानसभा क्षेत्र की समीक्षा बैठक हुई। जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने सेक्टर एवं बूथ प्रभारियों से जानकारी लेते हुए कहा कि एक भी मतदाता एसआर्इआर से छूटना नहीं चाहिए। राष्ट्रीय महासचिव ने एक-एक प्रभारी को समझाया कि एक भी मतदाता एसआईआर के सर्वे से छूटना नहीं चाहिए। सेक्टर और बूथ प्रभारी घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क करें और बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्य पर ध्यान रखें। अगर कोई भी अधिकारी पार्टी के कार्यकर्ता की बात को नजर अंदाज करता है, तो पार्टी के जिलाध्यक्ष को तत्काल जानकारी दें। जिससे की कार्रवाई कराई जा सके। पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपने बूथों पर नियमित रूप से निगरानी करें। एसआईआर सर्वे का गणना प...