कौशाम्बी, जून 23 -- बहुजन समाज पार्टी कार्यालय ओसा में सोमवार को जिला स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद मुनकाद अली व पूर्व नेता सदन गया चरन दिनकर रहे। इस मौके पर वक्ताओं ने संगठन को मजबूत करने पर विशेष जोर दिया। बैठक में मुख्य अतिथि मुनकाद अली ने कहा कि प्रत्येक पदाधिकारी की जिम्मेदारी है कि वह अपने कर्तव्यों का सच्ची निष्ठा व लगन के साथ निर्वहन करे। इसके लिए कार्यकर्ता संगठन को सेक्टर व बूथ स्तर पर मजबूत करें। आगे कहा कि आने वाले 2027 के विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ता तीनो सीटों पर पार्टी प्रत्याशी को जिताने का काम करेंगे। समीक्षा बैठक में सतीश जाटव, आकाश राव, राजेंद्र प्रसाद दिवाकर, वीर प्रकाश लोधी, राकेश कुमार गौतम समेत विभिन्न पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...