पौड़ी, जून 24 -- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर मंगलवार को पौड़ी में सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेटों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में 107 सेक्टर और 23 जोनल मजिस्ट्रेटों ने हिस्सा लिया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने कहा कि यदि किसी भी स्तर पर कोई शंका या समस्या उत्पन्न हो, तो उसे तुरंत मास्टर ट्रेनर से स्पष्ट कर लें, ताकि समय रहते समाधान हो सके। उन्होंने आदर्श आचार संहिता का पूर्णतः पालन सुनिश्चित कराने को कहा। साथ ही निर्देश दिए कि मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र में होने वाली हर गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखें और किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तुरंत उपलब्ध ...