पीलीभीत, जनवरी 17 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट परीक्षा दे रहे छात्र-छात्राओं के प्रैक्टिकल 24 जनवरी से शुरू हो रहे हैं। इन प्रैक्टिलों की निगरानी के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जनपद भर में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 18 फरवरी से 69 केंद्रों पर शुरू होगी। इसके लिए केंद्रों का निर्धारण पहले ही किया जा चुका है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की ओर से इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों की प्रैक्टिकल शेड्यूल पहले ही जारी किया जा चुका है। यह प्रैक्टिकल 24 जनवरी से शुरू हो जाएंगे। इस संबंध में सभी प्रधानाचार्य को आदेश प्राप्त हो चुका है। प्रैक्टिकल को पारदर्शी और नकल विहीन बनाने के लिए कड़ी व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए ...