बोकारो, दिसम्बर 12 -- हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर आठ ए आवास संख्या 2197 निवासी जयंत सिंह का बुधवार रात दस बजे चार पहिया वाहन सवार अपराधियों ने अपहरण कर लिया। जयंत की पत्नी अमृता सिंह ने अपराधियों के जरिए पति के हत्या की आशंका जताई है। पत्नी के लिखित शिकायत के आधार पर हरला पुलिस ने कांड संख्या 185/25 के अंतर्गत सेक्टर छह निवासी विनोद व उसके सहयोगी सेक्टर आठ राय चौक निवासी मुकेश राय को अपहरण का आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज किया है। पत्नी के अनुसार आठ दिसंबर रात आरोपी विनोद ने फोन पर उनके अपहृत पति को धमकी दिया था, घर के पास लड़कों को भेजकर अपने पास लाने की बात की थी। चुकी नामजद आरोपी का पुलिस रिकॉड में आपराधिक हिस्ट्री रहा है, ऐसे में घटनाक्रम को लेकर पूरा परिवार दहशत में था। इस बीच बुधवार रात जयंत भागलपुर मोड़ दुकान से कुछ लाने गया। छत स...