बेगुसराय, अक्टूबर 12 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। आगामी बिहार विधान सभा चुनाव 2025 के मद्देनजर मतदान कर्मियों का प्रथम प्रशिक्षण रविवार को बीपी प्लस टू हाई स्कूल एवं एमआरजेडी कॉलेज, बेगूसराय में आयोजित किया गया। इस अवसर पर 2400 सेक्टर अधिकारियों एवं पोलिंग पार्टियों को प्रशिक्षण दिया गया। कार्मिक कोषांग के नोडल अधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य मतदान कर्मियों को मतदान प्रक्रिया के हर चरण से पूरी तरह परिचित कराना है। प्रशिक्षण में मशीन संचालन, ईवीएम और वीवीपैट का उपयोग, दस्तावेज संधारण, आचार संहिता का पालन और मतदान स्थल पर व्यवस्थित संचालन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इससे कर्मी मतदान दिवस पर अपनी जिम्मेदारियों को कुशलता और निष्पक्षता से निभा सकेंगे। उन्होंने बताया कि कुल 22264 पीठासीन अधिकारी एवं मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिय...