मोतिहारी, सितम्बर 10 -- मोतिहारी । सुगौली विधान सभा क्षेत्र के सेक्टर पदाधिकारियों के साथ एसडीओ श्वेता भारती ने मंगलवार को डॉ राजेंद्र प्रसाद सभागार में बैठक की। बैठक के दौरान सुगौली विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्त सेक्टर पदाधिकारियों को सभी मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध न्यूनतम आवश्यक सुविधाओं की स्थिति देख लेने का निर्देश दिया गया। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि सभी सेक्टर पदाधिकारी अपने-अपने सेक्टर के प्रत्येक मतदान केन्द्र से भलीभांति परिचित हो लें। मतदान केंद्र की भौगोलिक स्थिति, वहां की पहुंच पथ की स्थिति, क्षेत्र की संवेदनशीलता एवं अति संवेदनशीलता का गहन अध्ययन करने का भी निर्देश दिया गया।नुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि आगामी निर्वाचन को पारदर्शी, सुचारू एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराने के लिये सभी अधिकारी पूरी गंभीरता एवं निष्ठा से कार...