सीतामढ़ी, अगस्त 29 -- शिवहर। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रतिनियुक्त सेक्टर अधिकारियों एवं सेक्टर पुलिस अधिकारियों को चुनाव कार्य से संबंधित जानकारी देने को लेकर गुरुवार को डीएम विवेक रंजन मैत्रेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के मीटिंग हॉल में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में बताया गया कि सेक्टर अधिकारियों के द्वारा ही मतदान केंद्रों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता के अलावा, मतदान केंद्र से संबंधित भेद्यता मानचित्र तथा मतदाताओं के बीच मतदान के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने का कार्य किया जाना है। उन्हें इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करना है। इसके अलावा मतदान के दिन सेक्टर अधिकारियों को ही सुरक्षित ईवीएम पहुंचाने एवं ले जाने का प्रभार होता है। साथ ही किसी मतदान केंद्र पर अगर ईवीएम खराब होता है तो ऐसी स्थिति में उनके द्वारा ही...