नोएडा, अक्टूबर 4 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। नोएडा प्राधिकरण ने बारिश का मौसम समाप्त होने के बाद एक बार फिर से सेक्टरों से लेकर गांवों में विशेष सफाई अभियान शुरू कर दिया है। शनिवार को सेक्टर-72, 73, सफार्बाद सहित कई जगह नालियों की सफाई के लिए रैंप तोड़े गए। जगह-जगह फॉगिंग कराई गई। प्राधिकरण ने सेक्टर-72 से 168 के क्षेत्र में कार्यक्रम बनाकर अभियान शुरू कर दिया है। प्राधिकरण के महाप्रबंधक ए के अरोड़ा ने बताया कि सड़क किनारे उगी हुई घास, नालियों से गंदगी निकालना, खाली भूखंडों की सफाई, जलभराव वाले क्षेत्रों में एन्टी लार्वा का लगातार स्प्रे और फॉगिग कराई जा रही है। जिससे डेंगू एवं मलेरिया आदि संचारी रोगों पर नियंत्रण किया जा सके। इनको लेकर स्कूल समेत अन्य जगह प्रचार-प्रसार भी कराया जा रहा है। प्राधिकरण के महाप्रबंधक ए के अरोड़ा ने बताया कि व...