नोएडा, नवम्बर 15 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) ने पानी का छिड़काव करने की पहल शुरू की है। इससे धूम-मिटटी को उड़ने से रोकने के साथ ही पेड़ों की पत्तियों पर जमी धूल को पानी के छिड़काव से हटाया जा रहा हैं। ताकि सेक्टर में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को कम किया जा सके। आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों का कहना है कि सेक्टर के स्वच्छ होने से ही शहर को स्वच्छ बनाया जा सकता है। सेक्टर-56 के आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष संजय मावी ने बताया कि हर व्यक्ति के प्रयास करने से ही बढ़ते प्रदूषण को कम किया जा सकता है। अभी आरडब्ल्यूए के कर्मचारियों के माध्यम से सड़क की सभी सड़कों और पेड़ों पर पानी का छिड़काव कराया जा रहा है। सेक्टर में सुबह और शाम के समय छिड़काव किया जा रहा है। नियमित छिड़काव होने से से...