नोएडा, नवम्बर 11 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-29 स्थित एनएमआरसी के दफ्तर में फोनरवा के सहयोग से आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों की प्राधिकरण अधिकारियों संग बैठक हुई। इसमें प्राधिकरण के वर्क सर्किल-एक से पांच तक क्षेत्र में आने वाली करीब 25 आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने अपने-अपने सेक्टरों के पानी, सफाई, सीवर और पार्कों के विकास का मुददा उठाया। बैठक में फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने नोएडा प्राधिकरण द्वारा लंबित कार्यों पर संतोष व्यक्त किया और निवेदन किया गया कि लंबित कार्यों को जल्दी से जल्दी खत्म किया जाए। फोनरवा महासचिव केके जैन ने मुख्य कार्यपालिका अधिकारी लोकेश एम से निवेदन किया है की वर्क सर्किल-6 से 10 तक की वरिष्ठ अधिकारियों की आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों के साथ जल्द से जल्द बैठक का आयोजन किया जाए...