देवरिया, जनवरी 13 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले में 17 जनवरी को आयोजित होने वाले सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी(टीजीटी) की परीक्षा को लेकर कलेक्ट्रेट सभागर में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट व केन्द्र व्यवस्थापकों को परीक्षा सुचारू एवं शांतिपूर्ण तरिके से आयोजित कराने का निर्देश दिया। जिले के 11 परीक्षा केन्द्रों पर 17 जनवरी को टीजीटी की परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसमें 8064 अभ्यर्थी शामिल होगें। परीक्षा के पहले पाली में सामान्य अध्यन और समाजिक विज्ञान के 4608 एवं दूसरे पाली में सामान्य अध्यन और जीव विज्ञान के 3456 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा की पहली पाली सुबह 9 बजे से 11 बजे तक आयोजित की जाएगी। जबकि दूसरे पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित...