रांची, जून 5 -- रांची-हजारीबाग, हिटी। हजारीबाग पदमा की रहने वाली प्रेरणा कुमारी ने 470 अंकों के साथ राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रेरणा ने पढ़ाई के दौरान काफी संघर्ष कर यह सफलता हासिल की। प्रेरणा कुमारी की माता पारा शिक्षिका हैं। जबकि, पिता लकवा से ग्रसित हैं। इसलिए, घर की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। हालांकि, मां ने पढ़ाई में मदद के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। लेकिन, प्रेरणा मां-पिता के सपनों को ध्यान में रखकर आगे बढ़ती गई। प्रेरणा ने कहा कि उन्हें सिर्फ मन लगाकर पढ़ाई की। सेकेंड स्टेट टॉपर बनेगी, ऐसा कुछ नहीं था। प्रेरणा रामनारायण 2 उच्च विद्यालय पदमा की विद्यार्थी हैं। प्रेरणा ने बताया कि विद्यालय के अलावा बाहर से कोई ट्यूशन नहीं की है। खुद की पढ़ाई पर भरोसा किया। विद्यालय के शिक्षकों का मोटिवेशन, क्लास में पढ़ाये मैटेरियल्स और...