मुजफ्फरपुर, जुलाई 17 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। इंटर नामांकन में सेकेंड मेरिट लिस्ट में सेकेंड डिविजन पर कटऑफ आ गया है। लिस्ट में साइंस में 36 फीसदी अंक वालों का भी नाम आया है। जिले के दर्जनों स्कूलों के लिए कॉमर्स में भी 40 से 50 फीसदी तक कटऑफ आया है। अधिकांश प्लस टू स्कूल और इंटर कॉलेज में यही स्थिति है। बिहार बोर्ड की ओर से ओएफएसएस पर नामांकन को लेकर जारी दूसरी मेरिट लिस्ट के कटऑफ आंकड़े ये दिखा रहे हैं। ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने मैट्रिक वाले संस्थान से ही इंटर किया या ऐसे जो अपने मैट्रिक से अलग संस्थान में इंटर नामांकन के इच्छुक हैं, दोनों ही तरह में सेकेंड मेरिट लिस्ट में कटऑफ 35 फीसदी तक गया है। कुछ वित्त रहित कॉलेजों में सेकेंड मेरिट लिस्ट में 70 फीसदी तक कटऑफ है। 19 जुलाई तक सेकेंड मेरिट लिस्ट के आधार पर नामांकन होना है। चैपमैन...