नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 की रणभेड़ी बज गई है। राज्य में दो चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण में 6 नवंबर को121 सीटों पर वोटिंग होगी जबकि दूसरे चरण के लिए 11 नवम्बर मंगलवार को मतदान होने वाला है। दूसरे चरण के चनाव की अधिसूचना 13 अटक्टूबर को जारी किया जाएगा। इस फेज में बिहार की 20 जिलों के 122 सीटों पर चुनाव कराए जाएंगे। 14 नवंबर को काउंटिंग होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरी जानकारी दी। बिहार विधानसभा चुनाव के साथ सात राज्यों के आठ विधानसभाओं के लिए उपचुनाव का भी ऐलान कर दिया गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने मतदाताओं की सुविधा और पुख्ता सुरक्षा प्रबंध के लिए दो चरणों में चुनाव कराए जाएंगे। दूसरे चरण के लिए 13 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की जाएगी। घोषणा साथ ही उन क्षेत्रों ...