आजमगढ़, फरवरी 22 -- आजमगड़, संवाददाता। जिले में मदरसा बोर्ड की 15 परीक्षा केंद्रों पर शनिवार को सेकेंडरी की परीक्षा संकुशल संपन्न हुई। पहली पाली में 565 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे। परीक्षा मेंं नकल रोकने के लिए लगातार सचल दल ओर सेक्टर मजिस्ट्रेट चक्रमण करते रहे। शनिवार को सेंकेडरी की परीक्षा हुुई। परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों में काफी उत्साह देखने को मिला। परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए है। सघन तलाशी के बाद परीक्षा कक्ष भेजा गया। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी वर्षा अग्रवाल ने बताया कि पहली पाली में सेकेडरी की परीक्षा में कुल पंजीकृृ त 1653 में से 1188 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वही 565 परीक्षार्थी परीक्षा में गैर हाजिर रहे। परीक्षा में नकल विहीन और सुचिता पूर्ण कराने के लिए सचल दल और सेक्टर मजिस्टेट लगा...