रांची, जनवरी 13 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। सोलर एनर्जी कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (सेकी) ने सीएसआर फंड से रविवार को प्रखंड के रेशम बनादाग में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शिविर में 400 से अधिक ग्रामीणों का इलाज किया गया। इस दौरान ग्रामीणों के ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर और हीमोग्लोनबिन की निःशुल्क जांच की गई। चिकित्सकों द्वारा जांच कर दवा बांटी गई। यह शिविर फ्लेयर संस्था और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड के रांची इकाई के साथ समन्वय से संपन्न हुआ। शिविर में डॉ राम मनोहर मेहता, डॉ निशा कुमारी, श्यामल चटर्जी और फ्लेयर के अजय कुमार सिन्हा, नरेंद्र सिंह, सोनी प्रभा सिन्हा और फ्लेयर के सदस्यों की भागीदारी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...