शाहजहांपुर, जनवरी 23 -- --- फोटो 03::: प्रवर्तन कार्रवाई के दौरान जेसीबी लेकर पहुंचे एसडीए सचिव अजय त्रिपाठी। -- शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर विकास प्राधिकरण के सचिव अजय कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में प्रवर्तन टीम ने ग्राम भेदपुर में अवैध रूप से विकसित की गई आवासीय प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया। कार्रवाई के दौरान प्लाटिंग में बनाई गई बाउंड्रीवाल, सड़क, गेट और अन्य संरचनाओं को पूरी तरह तोड़ दिया गया। बताया गया कि संबंधित भूमि पर बिना स्वीकृत ले-आउट के भूखंड काटे गए थे, जो महायोजना-2031 में निर्धारित भू-उपयोग के विपरीत था। कार्रवाई के समय प्राधिकरण के अवर अभियंता रमेश चंद्र वर्मा, नगर निगम की एटीएस टीम और स्थानीय पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। अचानक हुई कार्रवाई से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वहीं अवैध प्लाटिंग कराने वालों और इसमें ...