मुरादाबाद, जून 1 -- मुरादाबाद। आर्यभट्ट ताइक्वांडो एकेडमी ने रविवार को सेकंड बेस्ट फाइटर ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन चैंपियंस ताइक्वांडो फेडरेशन की ओर से किया गया। चैंपियनशिप में कई एकेडमी से 60 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों ने बेहतर प्रदर्शन कर मेडल जीते, जिनमें स्वर्ण पदक विजेता दिव्यांशी, प्रिया, रोहन, शिवा, उत्कर्ष, अर्जुन, नज़फ और रजत पदक विजेता पलक, अरूबा, आमार, हम्माद आलम, गणेश, मनीष, गंजाला आदि रहे। मुख्य अतिथि शिशु वाटिका इंटर कॉलेज के डायरेक्टर पंकज दर्पण, शिशु वाटिका इंटर कॉलेज अनुज अग्रवाल व जैन सेवा समिति की अध्यक्ष नीलम जैन ने खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शिवानी को भी सम्मानित किया गया। रेफरी की भूमिका मुस्तफा, नोमान, वासित, अमन, मोहसिन आदि ने निभाई व मुख्य रेफ...