रांची, नवम्बर 17 -- रांची, संवाददाता। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) द्वारा वर्ष 2023 में शुरू की गई एक प्रमुख भर्ती प्रक्रिया, लगभग दो वर्ष बीत जाने के बाद भी पूरी नहीं हो पाई है। प्रक्रिया के अंतिम चरण में आवश्यक सेकंड डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी) लिस्ट अभी तक जारी नहीं की गई है, जिसके कारण अभ्यर्थियों में गहरा असंतोष और निराशा देखने को मिल रही है। अभ्यर्थियों का कहना है कि पहला परिणाम जारी हुए दो वर्ष से अधिक समय हो चुका है, लेकिन इसके बावजूद भर्ती प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पा रही है। आयोग का आश्वासन, पर कोई अपडेट नहीं दूसरी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन लिस्ट जारी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी 11 सितंबर से धरने पर भी थे। कहा, इस धीमी गति के कारण न केवल हजारों अभ्यर्थियों का करियर प्रभावित हो रहा है, बल्कि राज्य के विद्यालयों में शिक्षकों की...