छपरा, सितम्बर 19 -- दुर्गा पूजा, दीपावली व छठ व्रत को लेकर सुरक्षा व्यवस्था से लेकर सारी तैयारियां पूरे करने का निर्देश वाराणसी मंडल के अपर रेल प्रबंधक ने अधिकारियों के साथ किया छपरा जंक्शन का निरीक्षण छपरा, हमारे संवाददाता। वाराणसी मंडल के क्लास वन स्टेशन छपरा जंक्शन की सेकंड एंट्री के जितने भी कार्य अभी अधूरे हैं, उसे समय सीमा के अंदर पूरा करने का शुक्रवार को वाराणसी मंडल के एडीआरएम आरके सिंह ने रेलवे के सभी विभागों के इंजीनियर व संरक्षा अधिकारियों को टास्क सौंपा। छपरा जंक्शन का निरीक्षण करते वक्त उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि त्योहार के सीजन को देखते हुए खासकर दशहरा, दीपावली और छठ में होने वाली भीड़ को लेकर अभी से ही तैयारी शुरू करें। आने वाले यात्रियों को नियंत्रित करने के लिए रेलवे सुरक्षा बल को लगाया जाएगा। ओवर ब्रिज पर यात्...