गाज़ियाबाद, सितम्बर 13 -- गाजियाबाद। वेव सिटी स्थित ट्राइडेंट क्रिकेट मैदान पर चल रहे ट्राइडेंट प्रीमियर लीग में शनिवार को खेले गए मुकाबले में सेकेंड इनिंग स्पोर्ट्स क्लब ने दो रन से रोमांचक जीत दर्ज की। गेंदबाजी में तीन विकेट प्राप्त करने के लिए चंदन शुक्ला को मैन ऑफ द मैच चुना गया। सेकंड इनिंग स्पोर्ट्स क्लब ने शनिवार को खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। इसके जवाब में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 155 रन का स्कोर खड़ा किया। मुकुल ने 33 रन और केशव ने 23 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में विनीत श्रीवास्तव को तीन विकेट हासिल हुआ। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी स्मैशर की टीम 19.2 ओवर में 153 रन बनाकर सिमट गई। संदीप कौल ने 62 रन बनाए लेकिन अन्य बल्लेबाजों का साथ नहीं मिल पाने ...