नई दिल्ली, जनवरी 21 -- Sensex Nifty Crash: भारतीय शेयर मार्केट बुधवार, 21 जनवरी को लगातार तीसरे दिन भी गिरावट रही। बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव और आर्थिक चिंताओं ने बाजार के मूड को बिगाड़ के रख दिया है। अाज सेंसेक्स 1000 अंक यानी 1% से अधिक गिरकर 81,124.45 के दिन के निचले स्तर पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 50 ने अपने 200-दिन के औसत (जो 25,150 के आसपास था) को तोड़ते हुए 24,919.80 का दैनिक निचला स्तर छुआ। बिकवाली व्यापक रही, जिसमें बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक 2% टूट गए। सेंसेक्स पिछले तीन दिनों में 2,400 अंक यानी लगभग 3% गिर चुका है, जबकि निफ्टी 50 में भी 3% की गिरावट आई है। लाइव मिंट के मुताबिक लगातार तीन सत्रों में निवेशकों को लगभग 18 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, क्योंकि बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप शुक्रवार को 468 लाख करो...