नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- अक्टूबर में कॉमर्शियल व्हीकल (CV) व्यवसाय के विभाजन के बाद टाटा मोटर्स के बाजार पूंजीकरण में भारी गिरावट आई है। इस वजह से टाटा मोटर्स के शेयर अगले महीने 30-शेयर बेंचमार्क से बाहर हो सकते हैं। इसकी जगह देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन लेने की प्रबल संभावना है। दिसंबर की समीक्षा इसी महीने घोषित की जाएगी और बदलाव 19 दिसंबर से प्रभावी हो सकते हैं। बता दें कि विभाजन के बाद टाटा मोटर्स के कॉमर्शियल व्हीकल बिजनेस का मार्केट कैपिटल Rs.1.19 ट्रिलियन है जबकि टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स का Rs.1.37 ट्रिलियन है। इसके विपरीत, इंडिगो Rs.2.27 ट्रिलियन मार्केट कैपिटल के साथ दोनों से काफी ऊपर है।कितना आउटफ्लो और इन्फ्लो? स्मार्टकर्मा पर प्रकाशित पेरिस्कोप एनालिटिक्स के ब्रायन फ्रीटास के विश्लेषण के अनुस...