नई दिल्ली, मई 15 -- भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 ने गुरुवार, 15 मई को इंट्राडे कारोबार में मजबूत बढ़त दर्ज की, जिसमें एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज सहित चुनिंदा दिग्गज शेयरों ने बढ़त हासिल की। सेंसेक्स अपने बुधवार के बंद लेवल 81,330.56 के मुकाबले 81,354.43 पर खुला और 1,300 से अधिक अंक या 1.7 प्रतिशत उछलकर 82,718 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स ने दिन के निचले स्तर से सेंसेक्स ने 1955 अंकों की रिकवरी की। निफ्टी 50 ने 25,000 अंक के लेवल को फिर से टच कर लिया। निफ्टी ने दिन की शुरुआत 24,666.90 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 24,694.45 पर की, और बाद में 1.7 प्रतिशत की छलांग लगाकर 25,089 के उच्च स्तर को छू लिया। यह भी पढ़ें- शेयर मार्केट ने बदला गियर, सेंसेक्स 82600 और निफ्टी 25000 के पा...