मुजफ्फरपुर, जून 17 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मालगाड़ी से सेंसर तार चोरी के मामले में गुजरात के बलसाड से आई आरपीएफ ने मंगलवार को छानबीन की। मुजफ्फरपुर आरपीएफ व नारायणपुर अनंत पोस्ट से मालगाड़ी जांच की रिपोर्ट ली। दोनों जगहों के कैरेज एंड वैगन विभाग में जाकर फाइलें खंगाली। दोनों जगहों पर मालगाड़ी फिट पाई गई थी। यानी चोरी की घटना रिपोर्ट नहीं की गयी थी। इन दोनों जगहों पर जांच के बाद गुजरात से आई आरपीएफ की टीम जांच के सिलसिले में आगे निकल गयी। दरअसल, 15 मई को बलसाड से एक मालगाड़ी विभिन्न सामानों का रैक लेकर नारायणपुर अनंत आयी थी। दो दिन के बाद वह वापस बलसाड भेजी गयी थी। जब वहां पहुंची तो पाया गया कि कई रैक से करीब एक लाख रुपये मूल्य के सेंसर तार की चोरी हो चुकी थी। इसको लेकर बलसाड में केस दर्ज कराया गया। इसकी जांच शुरू हो गयी है। इसी सिल...