मुजफ्फरपुर, अप्रैल 8 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। एमआईटी के विद्यार्थियों ने बाथरुम की सफाई के लिए रोबोटिक ऑर्म बनाया है। यह सेंसर पर आधारित है और बिना किसी स्वीच के यह नियमित अंतराल पर बाथरुम की सफाई कर देगा। यह करीब 200 लोगों के कार्य को अकेले करने में सक्षम है। इसे तैयार करने में लगभग 10 हजार रुपये लागत आई है। बड़े स्तर पर उत्पादन करने पर इसकी लागत में और कमी आएगी। इसे कॉलेज की टीम रोबोट रेनोवेटर्स ने तैयार किया है। टीम में बायोमेडिकल रोबोटिक्स ब्रांच के गौतम कुमार, विवेक कुमार, एलएस कॉलेज के दिव्य प्रकाश और एक अन्य छात्र छोटू शामिल हैं। गौतम ने बताया कि बाथरुम की सफाई के लिए अबतक कोई ऐसी तकनीक नहीं है जो स्वत: नियमित अंतराल पर सफाई करे। विशेषकर ट्रेन में और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के उद्देश्य से इसे तैयार किया गया है, जहां बाथरुम की ...