बहराइच, सितम्बर 12 -- बलहा। नानपारा कोतवाली के ककरहा बोधवा गांव निवासनी फूलकेशरी पत्नी इंदल यादव के घर में चोरो ने 29 अगस्त की रात सेंध लगाई थी। चोर जेवर नगदी आदि सहित साठ हजार की सम्पत्ति ले गए थे। फूलकेशरी ने इस मामले में ककरी के मजरे बनिया गांव निवासी एक युवक को नामजद कर एफआईआर दर्ज कराई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...